Otherstates
पटना के बिक्रम और नौबतपुर थाना ने मिलकर दो ट्रक शराब जब्त की

पवन कुमार की रिपोर्ट
पटना– पंचायत चुनाव से पहले बिक्रम, नौबतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । पटना जिले के बिक्रम थाना और नौबतपुर थाने की पुलिस ने अलग – अलग कारवाई करते हुए शराब से लदे दो ट्रको को जप्त किया है। जिसकी कुल कीमत का अनुमान करोड़ो रूपये लगया जा रहा है। इतनी मात्रा में शराब देख कर पुलिस का भी एक पल के लिए होश उड़ गए थे जिसके बाद तर्वित कारवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों ने ट्रको को जप्त कर थाने ले गयी । बिहार में शराबबंदी की हकीकत किसी से छिपी हुई नही है । हर दिन बिहार में शराब मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सपन्न करवाने को लेकर पटना पुलिस ने अपने क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।