Business

सोने की चमक फीकी, चांदी के भी दाम गिरे, जानिए आज के भाव, सोने की खरीद में ना करें देर

NEW DELHI: देश भर में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हैं। सोने की कीमतों में आज फिर बड़ी गिरावट आई है आज सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समय गोल्ड की खरीदारी के लिए अति उत्तम रहेगा इस माह में सबसे ज्यादा दाम इस बार कम हुए हैं आशा है त्योहारों के आते-आते यह दाम फिर से ना बढ़ जाए, 17 September 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 46,500 रुपये के नीचे आ गया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी टूटकर 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी टूटकर आज 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं सिल्वर की कीमत में तेजी आई है। दिसंबर वायदा चांदी का भाव 0.37 फीसदी चढ़ा है। सिल्वर का रेट 61,306 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

बीते तीन दिनों में सोने का भाव 1,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक कम हुआ है। एशिया में शुक्रवार सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के कारोबार में सपाट शुरुआत हुई है। वहीं आने वाले समय में कोई बड़ी बदलाव होने की आशंका से मार्केट एक्सपर्ट ने इंकार किया है। जब तक कि कोई बड़ा राजनैतिक फैसला ना लिया जाए, सोने के भावों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

शुक्रवार को दिन शुरु होने पर सोने का दाम कम हुए हालांकि इसके बाद सोने के दाम में थोड़ी तेजी आई है। सुबह 11.16 बजे एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी यानी 12 रुपये की बढ़त के साथ 46,088 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी ने अपनी कुछ बढ़त गंवाईं है। दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 0.19 फीसदी या 115 रुपए की बढ़त के साथ 61,192 रुपए PER KG हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button