Otherstates

प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर 21 कलस्टर के 30 स्थानों पर 2500 पौधों का हुआ सामुदायिक पौधरोपण

मोहन प्रसाद यादव की रिपोर्ट

अनूपपुर  प्रधानमंत्री जी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के तहत सामुदायिक पौधरोपण जिले के चारों विकासखण्डों के चयनित 21 कलस्टरों के 30 स्थानों पर कम से कम 71 पौधें कुल 2500 पौधें समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगाए गए। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे के नेतृत्व में पौधरोपण के लिए चयनित स्थानों पर पूर्व से ही गड्ढे का निर्माण व पौधरोपण हेतु अन्य संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जिला पंचायत के जिला ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिकारी श्री राघवेन्द्र पटेल ने जानकारी में बताया है कि जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत 4, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत 8, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत 9, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 6 स्थलों का चयन महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सघन सामुदायिक पौधरोपण के तहत स्थानीय स्तर पर उपयुक्त पौधों की प्रजातियों का चयन को प्रत्येक प्रजातिवार के पौधों के रोपण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
 
कलेक्टर एव जिला पंचायत सीईओ ने पपरौड़ी में रोपे पौधे

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सामुदायिक वृक्षारोपण के तहत जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत पपरौड़ी में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मिलिन्द नागदेवे, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया व जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश तिवारी व जनप्रतिनिधिगणों व ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत पपरौड़ी में 71 से अधिक फलदार पौध का रोपण किया गया। कलेक्टर सुश्री मीना ने इस अवसर पर आम एवं अशोक के पौधे का रोपण किया।

Related Articles

Back to top button