ढाई वर्ष से फरार इनामी आरोपी को भगवां पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

St अहमद की रिपोर्ट
लखनऊ-फरियादी लखन अहिरवार निवासी बंधा, पुलिस चौकी घुवारा थाना भगवां की रिपोर्ट पर आरोपी चुन्नू लोधी पिता गोरेलाल लोधी निवासी बंधा, थाना भगवां के विरुद्ध थाना भगवां में अपराध क्रमांक 38/19 धारा 294,323,506 ताहि 3(1)(घ), 3(2)(va) एससी /एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभंव प्रयास किये गये, किन्तु गिरफ्तार नहीं हुआ । जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस , अधीक्षक छतरपुर द्वारा 500/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 299 जाफौ0 में अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया था। जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था ।
उक्त मामले के फरार आरोपी चुन्नू पिता गोरेलाल राजपूत निवासी बंधा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में, एस डी ओ पी बडामलहरा राजाराम साहू के मार्गदर्शन में आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बंधा से गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय छतरपुर पेश किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 के0 के0 खनेजा (थाना प्रभारी भगवां), उनि0 धर्मेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी घुवारा), आर0 74 फूलसिंह, आर0 1074 अविनाश रिछारिया, आर0 1295 राजीव सिंह, आर0 52 सुरेश कुमार, आर0 1201 राकेश अछाले , आर0 1072 विनोद कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।