योगी, मोदी पर दबाव बनाते ओवैसी कहा,हिम्मत है तो तालिबान को आतंकवादी करो घोषित

पटना। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुद्दीन ओवैसी अपनी हुंकार भरी,दमदार स्पीच से चर्चा मे बने ही रहते है एक बार फिर उन्होंने योगी मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाले बयान पर कहा कि योगी झूठ बोलते हैं।
वे सोचते हैं कि इससे वे अपनी गिरती साख को उठा लेंगे। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने पत्र जारी कर आम जनता से अपील की है कि वे सीमावर्ती गांवों में अवैध घुसपैठियों एवं संदिग्धों की जानकारी दें। ओवैसी ने क्षेत्र विशेष को चिन्हित कर जारी इस फरमान पर आपत्ति दर्ज की है।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अब्बा जान वाले बयान पर ओवैसी ने निशाना साधा। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 के पहले लोगों को राशन नहीं मिलने की चर्चा करते हुए कहा था कि तब अब्बाजान कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे और कुशीनगर का राशन नेपाल व बांग्लादेश जाता था। ओवैसी ने इसपर योगी से पूछा कि ‘अब्बा’ के बहाने किन वोटों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है बाबा? अगर काम किए होते तो ‘अब्बा-अब्बा’ चिल्लाने की नौबत नहीं आती।ओवैसी ने इसे बिहार सरकार द्वारा चोर दरवाजे से एनआरसी लागू करने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि AIMIM का विस्तार बिहार में अब सीमांचल के बाहर भी होगा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पाकिस्तान चीन मजबूत होंगे। यह भारत के लिए फिक्र की बात है। नरेंद्र मोदी की सरकार को तालिबान को आतंकी घोषित करना चाहिए। यूएपीए की सूची में तालिबान को डालें।