Otherstates
राष्ट्रभाषा हिंदी को समर्पित रही मासिक काव्य संगोष्ठी

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
शास्त्री विश्व भारती संस्कृति शोधन संस्था एवं भारत सेवक समाज के संयुक्त तत्वधान में शास्त्री भवन सिपरी बाजार झांसी सभागार में सामाजिक साहित्य सरस काव्य संगोष्ठी संपन्न हुई गोष्ठी की अध्यक्षता राम शंकर भारती नेकी मुख्य अतिथि निरुपमा चौबे विशिष्ट अतिथि सुमन मिश्रा बृज लता मिश्रा डॉक्टर बी बी त्रिपाठी बाला प्रसाद मिश्रा गोष्ठी का शुभारंभ बृज लता मिश्रा ने किया तत्पश्चात कवियों और शायरों ने हिंदी हिंदुस्तान और राष्ट्र चेतना की श्रेष्ठ रचनाएं को प्रस्तुत करते हुए साथ ही विशिष्ट अतिथियों की अनुमति रही प्रदीप पांडे अशोक मिश्र संजय राष्ट्रवादी डॉक्टर नीति शास्त्री मोहित महापौर स्वागत एवं आभार का संचालन डॉक्टर नीतू शास्त्री ने किया इस अवसर पर शालिनी गुरबक्सनी महिमा जयसवाल मनमोहन इस अवसर पर अनेक श्वेता उपस्थित रहे