Business

Gaurav ने छोड़ा Zomato का साथ, शेयर हुआ धड़ाम…

घर बैठे आपको जिस ऐप के जरिए खाना मिलता था अब उस App के को-फाउंडर ने उसका साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है.

2015 में जोमैटो में शामिल हुए गुप्ता को 2018 में उन्हें कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया था. वह आईपीओ के लिए कंपनी का चेहरा थे, जो निवेशकों और मीडिया के साथ प्रमुखता से चर्चा में शामिल थे. गौरव गुप्ता के जोमैटो छोड़ने की खबर के बाद कंपनी के शेयर गिरने लगे हैं. गौरव गुप्ता के इस्तीफे की खबर के बाद कंपनी के शेयर ऊपरी स्तर से 10 रुपये से ज्यादा गिरे हैं. पहले शेयर 151 रुपये पर था और अब गिरकर 140 रुपये पर आ गया है.

why did you resign

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फाउंडर दीपेंद्र गोयल और को-फाउंडर गौरव गुप्ता के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था. गौरव गुप्ता के शुरू किए सभी बिजनेस लगभग बंद हो चुके है. इसके पीछे कारण गौरव गुप्ता के शुरू किए बिजनेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे.

हाल ही में जोमैटो ने ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस और न्यूट्रास्युटिकल व्यवसाय से बाहर निकलने का फैसला किया था. इसके कुछ दिनों बाद ही गुप्ता के इस्तीफे की खबर आई है. Zomato ने पिछले साल स्वास्थ्य और फिटनेस उत्पादों के लॉन्च के साथ न्यूट्रास्युटिकल व्यवसाय में कदम रखा था.

Zomato के शेयर का प्रदर्शन

दीपेन्दर गोयल ने अपने पुराने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर जोमैटो की शुरुआत की थी.ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी की एशिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.

दीपेन्दर का जन्म पंजाब के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. आईआईटी दिल्ली से उन्होंने पढ़ाई की है. किसी भी आम पंजाबी की तरह दीपेन्दर भी खाने के शौकीन रहे हैं. इसी शौक ने जोमैटो की कल्पना को साकार किया.

जोमैटो को शुरू करने के पीछे दिलचस्प कहानी है. दीपेन्दर को इसका आयडिया अपने ऑफिस के कैफेटेरिया में आया. दीपेन्दर देखा करते थे कि लंच टाइम में खाने के मेन्यू को लेकर उनके ऑफिस के लोग काफी सिर खपाते थे.

इसमें लोगों का काफी वक्त बर्बाद होता था. यहीं से दीपेन्दर के दिमाग में एक ऑनलाइन वेबसाइट का आयडिया आया. दीपेन्दर ने अपने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर एक ऐसी वेबसाइट बनाने की सोची, जिसमें इलाके के सभी रेस्टोरेंट के सारे मेन्यू उनके ऑफिस के लोगों के लिए उपलब्ध हों.

दीपेन्दर ने इसे बड़े सिंपल तरीके से शुरू किया. लेकिन उनकी कल्पना के विपरित वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक आने लगा. इसी के बाद दोनों ने मिलकर 2008 में फूडी-इबे डॉट कॉम बनाई.

इस वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद नए दीपेन्दर के लिए नए दरवाजे खुल गए. उन्होंने अपने ऑफिस के इर्द-गिर्द रेस्टोरेंट के साथ दूसरे इलाके के रेस्टोरेंट को भी जोड़ना शुरू किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button