और भी चार्मिंग लगने लगी नुसरत प्रेगनेंसी के बाद

नुसतर जहां बंगाली फिल्मों की एक जानी मानी एक्ट्रेस और साथ ही वह बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद भी है । वह हमेशा ही किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। मां बनने को बाद बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं।
_2021_9_11_172113.jpg)
नुसरत जहां की फैंन फॉलोइंग का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी हर तस्वीर और वीडियो पोस्ट करने के साथ ही वायरल हो जाता है। इसी बीच नुसरत की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर आग लग रही हैं।
_2021_9_11_172125.jpg)
नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी लुक बस देखने लायक है।
_2021_9_11_172225.jpg)
नुसरत ने फोटोशूट में ग्रे कलर की बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर ड्रेस में पोज देती दिख रही हैं। इस ड्रेस में नुसतर काफी क्लासी लग रही हैं।
_2021_9_11_172234.jpg)
वहीं नुसरत ने अपने बालों को स्टाइल देने के लिए पोनी बना रखा है। इस ड्रेस के साथ ही उन्होंने एक घड़ी भी पहनी है जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है।