Otherstates
पालीगंज में किया 344 लोगों ने नामांकन पर्ची दाखिल

नितीश कुमार की रिपोर्ट
पटना पालीगंज में 29 सितम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 344 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्ची भराl जिसमें जिला पार्षद से 9, मुखिया से 31 , सरपंच से 22, समिति सदस्य से 20, वार्ड सदस्य 140 और ग्राम कचहरी पंच से 131 लोगों ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल कियाl इस प्रकार सोमवार को कुल 344 लोगो ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया। वही अबतक कुल 2499 प्रत्याशियों ने त्रिस्तरीय पंचायत के लिए लिए सभी पदों के लिए नामांकन पर्ची दाखिल कर चुके हैl वही सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंच व वार्ड सदस्य पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में उत्साह दिखाई दिया।