पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, नहीं बढ़े कोई दाम

आए दिन छुट्टी जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे लोगों को एक परेशानी का मुद्दा बन गया था परंतु पिछले 5 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों पर लगाम कस दी गई है दाम एक ही जगह स्थिर है पिछले दिन की तरह ही आज में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। आज लगातार 7वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखने को नहीं मिला है और पिछले कुछ दिनों में कई बार कीमतों में कटौती हुई थी और लंबे समय तक तेल के भाव स्थिर भी रहे थे।
इससे पहले पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में 5 सिंतबर को बदलाव हुआ था। तब पेट्रोल-डीजलके रेट में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी। हालांकि, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब भी रिकॉर्ड स्तर पर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल देखने को नहीं मिला है।
आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपये लीटर है तो डीजल 93.26 रुपये लीटर है।देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है। देश में ईंधन रिकॉर्ड कीमतों पर बिक रहा है। इसकी वजह से जरूरत की हर चीजें महंगी हो रही हैं। क्योंकि किसी भी सामान का ट्रांसपोर्टेशन का किराया बढ़ चुका है। ऐसे में आम आदमी की जब पर इसका सीधा असर हो रहा
देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। इसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।