Otherstates

कोविड 19की लहर से बचने का एक हीं कवच, 18+सभी वेकसिन लगवाए

निखिल कश्यप के साथ हितेश साहू की रिपोर्ट पामगढ  कोरोना से सुरक्षित रहने लोगों में वैक्सीन लगवाने रुचि बढ़ रही है। नगर में वैक्सीन को लेकर टाउनहॉल में शिविर लगाई गई। टीका लगवाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए है । आज भी लगभग 100 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज व  लोगों को दूसरी डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग के पर्यवेक्षक  ने बताया कि अब वैक्सीन की सप्लाई लगातार हो रही है। प्रतिदिन कम से कम 100 व इससे अधिक लोगो के लिए वैक्सीन उपलब्ध रहती है। लोग अब खुद से ही वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे है। वैक्सीन लगवाने महिला भी आगे है। वैक्सीन लगाने के बाद भी लोगों को कोरोना की रोकथाम व बचाव के नियम का पालन करने अपील की जा रही है।

Related Articles

Back to top button