Otherstates

संबंधित परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें दंडाधिकारीः उपायुक्त

शेखर की रिपोर्ट

समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को आगामी 19 सितंबर को आयोजित होने वाले झारखंड लोक सेवा आयोग (जे.पी.एस.सी.) की संयुक्त असौनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की प्रशासनिक तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में सभी उड़नदस्ता दंडाधिकारी, स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।उन्हें परीक्षा के दिन व उससे पूर्व किए जाने वाले कार्यों – दायित्वों के संबंध में विस्तार से बताया गया। परीक्षा को लेकर जेपीएससी से जारी मार्ग – दर्शिका के संबंध में विस्तार से अधिकारियों को बताया गया। उनके द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्रों के संबंध में भी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह समन्वय पदाधिकारी  कुलदीप चौधरी ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण परीक्षा है इसका सफल संचालन सुनिश्चित करना है। इसके लिए उड़नदस्ता दंडाधिकारी टैग किए गए परीक्षा केंद्रों का सोमवार – मंगलवार तक भौतिक सत्यापन कर लें। वहां के केंद्राधीक्षक के साथ बैठक कर जरूरी तैयारियां को देख लें। संबंधित कोषागार से ससमय प्रश्न पत्र – उत्तर पुस्तिका का उठाव कर परीक्षा केंद्र पर एक घंटें पूर्व तक उसे पहुंचाएं एवं परीक्षा संपन्न होने पर पुनः उसे कोषागार में जमा कराएं। बेरमो अनुमंडल के लिए उप विकास आयुक्त  जय किशोर प्रसाद को एवं चास अनुमंडल के लिए अपर समाहर्ता  सादात अनवर को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य दायित्वों का भी ईमानदारी से निर्वाहन करें। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का ईलेक्ट्रानिक गैजेट (मोबाइल / घड़ी आदि ) का प्रवेश प्रतिबंद्धित रहेगा। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही अभ्यर्थियों से इसे संग्रह कर लिया जाएगा। उन्होंने केंद्राधीक्षकों के साथ समन्वय कर इन सामानों को रखने और दोबारा वापस करने के लिए एक व्यवस्था बनाने को कहा। बताया कि इससे केंद्राधीक्षकों को भी अवगत करा दिया गया है। परीक्षा कक्ष में केंद्राधीक्षक/ सहायक केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक भी ईलेक्ट्रानिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्हें केंद्राधीक्षक के कार्यालय में मोबाइल / घड़ी आदि जमा करना होगा। दंडाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे। स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट व नीचे के कर्मियों को इससे अवगत कराएंगे। वहीं, परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी प्रथम पाली में 10.15 बजे एवं दूसरे पाली में अपराह्न 2.15 के बाद प्रवेश नहीं करेंगे इसे भी सुनिश्चित करेंगे।  मौके पर पुलिस अधीक्षक  चंदन झा ने कहा कि परीक्षा का सफल संचालन हो इसके लिए सभी केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे। इसके साथ ही उड़न दस्ता दंडाधिकारी के साथ भी एक पुलिस पदाधिकारी एवं चार जवान रहेंगे। बोकारो एवं तेनुघाट कोषागार में भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। उन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मार्ग दर्शिका में जो निर्देश दिया है, उसका पालन करने को कहा। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी को जरूरी निर्देश दिया। इससे पूर्व, अपर समाहर्ता सह सहायक समन्वय पदाधिकारी  सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास  दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो  अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी  नीलम आइलिन टोप्पो, शिक्षा विभाग के  संजय कुमार ने जेपीएससी द्वारा उपलब्ध कराएं गए मार्ग – दर्शिका के सभी निर्देशों से उन्हें अवगत कराया। उल्लेखनीय हो कि, झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 19 सितंबर को संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कुल 36010 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उधर, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने

12 सितंबर रविवार को होने वाले नीट परीक्षा

 को लेकर भी चास अनुमंडल के 11 परीक्षा केंद्रों में सफल संचालन को लेकर भी संबंधित पदाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। इस परीक्षा में कुल 8,304 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मौके पर सभी प्रखंडों के बीडीओ/सीओ, जिला स्तरीय पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button