नवविवाहित जोड़ा ध्रुव रावल और सोनल अंबानी को प्रधानमंत्री ने पत्र भेजकर उन्हें बधाई संदेश दिया

शेखर की रिपोर्ट
शादी विवाह में अक्सर लोग बधाइयां तो देते हैं चाहे वह मंत्री हो चाहे वह विधायक मगर मगर क्या आपने कभी यह सुना होगा कि कोई दंपति को खुद भारत के प्रधानमंत्री ने पत्र भेजकर उन्हें बधाई संदेश दिया हो जी हां आप यह सुन के चौक गए ना हकीकत बात यह है कि झारखंड के धनबाद के किसी युवा दंपति के साथ शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि उनकी शादी के बाद खुद प्रधानमंत्री ने पत्र भेजकर उन्हें बधाई संदेश दिया है जी हां यूं तो कभी आपने हमेशा ही सुना होगा कि छोटे बच्चे की जीत पर उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौड़कर चले आने का न्योता देने तो कभी छोटे बच्चे को गोद लेने की अलग अंदाज के लिए जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से इस खान से इस विषय पर चर्चा में रहते हैं आपको बताते जाएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद की युवा गुजराती दंपति ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल अंबानी शादी का बधाई संदेश भेजा है पीएम मोदी ने बधाई संदेश में ध्रुव का पूरा परिवार समेत धनबाद की गुजराती समुदाय के लोगों में हर्ष का माहौल है ध्रुव के पिता शैलेश रावत ने पीएम के बधाई संदेश को इंटरनेट मीडिया पर भी शेयर किया है नव दंपति को बधाई देने वालों की होड़ लगी गई है धनबाद के साथ-साथ देश भर में नव दंपति को शादी की बधाई मिल रही है पीएम मोदी ने ध्रुव के पिता को संबोधित करते हुए गुजराती में शुभकामना संदेश लिखकर भेजा है नव दंपति को शुभकामनाओं के साथ उनके सुख में जीवन की भी कामना की है यह रावल परिवार के लिए देश के प्रधानमंत्री की ओर से एक बड़ा गिफ्ट है ऐसे तो इस परिवार से पीएम मोदी का नाता कोई नया नहीं है इससे पहले भी पीएम मोदी धनबाद की रहने वाली अपनी मुंह बोली बहन से राखी बंधवा चुकी है रक्षाबंधन के दिन 103 वर्षीय शरबती देवी ने पीएम मोदी को दिल्ली जाकर राखी बांधी थी उस दौरान उन्होंने 2019 का चुनाव जीतने का स्वाद भी दिया था उनका आशीर्वाद काम आ गया था और 2019 में भारी बहुमत के साथ मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने थे बैंक मोर की सरबती देवी से राखी बनवाने के दौरान पीएम मोदी 20 मिनट तक उनके साथ रहे थे इस दौरान धनबाद का हाल-चाल भी मिला था