सुकमा: आठ लाख के इनामी माओवादी ने किया समर्पण

रेशम वर्मा कि रिपोर्ट
छत्तीसगढ़– छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के सामने एक माओवादी ने समर्पण कर दिया जिसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कम से कम 20 आपराधिक वारदातों में शामिल था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केरलापाल क्षेत्र समिति का सचिव सोदी मुया, 15 साल तक सुरक्षा बलों पर हुए विभिन्न हमलों में शामिल था. अधिकारियों ने कहा कि मुया ने सुकमा के पुलिस अधीक्षक और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने समर्पण कर दिया. उस पर आठ लाख रुपये का पुरस्कार घोषित था और वह ंिहसा तथा सुरक्षा बलों पर हमले की 20 आपराधिक वारदातों में शामिल था.मुया, दिसंबर 2014 में ंिचतागुफा (सुकमा जिले) में हुए हमले में शामिल था जिसमें 14 सुरक्षा बलों की मौत हो गई थी. इसके अलावा वह मार्च 2017 में उसी जिले के भेजी में हुए हमले में भी शामिल था जिसमें 12 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे।