Otherstates

IPS अवधेश दीक्षित बने पालीगंज के नए एसडीपीओ आमजनों मे खुशी की लहर

नितीश कुमार की रिपोर्ट

पालीगंज/भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 2018/2019 बैच के अधिकारी अवधेश दीक्षित को पालीगंज एसडीपीओ बनने के बाद आमजनों में खुशी को लहर दिखाई दे रही है।
      जानकारी के अनुसार अवधेश दीक्षित बेगूसराय मे पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित थे। जिन्हें स्थानांतरित करते हुए पालीगंज के एसडीपीओ पद पर पदस्थापित किया गया है। इस खबर से इलाके के लोग पालीगंज में आईपीएस अधिकारी की पोस्टिंग से काफी खुश नजर आ रहे है। बता दूं कि गुरुवार को गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 150 से अधिक डीएसपी व एसडीपीओ का तबादला किया है। पंचायत चुनाव को लेकर वर्षों से एक जगह जमे कई पुलिस पदाधिकारी बदले गए हैं। जिनमे 22 आइपीएस अफसरों का भी शामिल है। पुलिस मुख्यालय के आधा दर्जन डीजी व एडीजी रैंक के पदाधिकारियों की भूमिका बदली गई है। यह जानकारी गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार मे इस महीने होने वाले पंचायत इलेक्शन को देखते हुए सबसे अधिक पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) का तबादला हुआ है।

Related Articles

Back to top button