जियो यूज़र्स के लिए शुभ समाचार, डेली डेटा की अब कोई चिंता नही

आइये अब जानते है कि आखिर जियो (Reliance Jio) की ओर से ऐसे कौन से प्लान्स (Plans) लॉन्च किये गए हैं, जो आपको इतना कुछ देते हैं और जिनमें डेली डेटा लिमिट की कोई चिंता आपको नहीं करनी है, आप जब चाहे तब अपने अनुसार डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कैसे जियो (Reliance Jio) के यह प्लान्स (Plans) एयरटेल और Vi को टक्कर दे रहे हैं
अगर अब जियो (Reliance Jio) के दूसरे प्लान की चर्चा की जाए तो आपको बताद एते है कि इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिल रही है, इस प्लान में आपको 247 रुपये की कीमत में इस वैलिडिटी (Validity) के लिए 25GB डेटा दिया जा रहा है, इतना ही नहीं जैसे कि हमने आपको ऊपर भी बताया गया है कि इस जियो (Reliance Jio) प्लान में भी आपको अनलिमिटेड कॉल्स (unlimited Calls) और जियो (Reliance Jio) एप्स का फ्री एक्सेस मिल रहा है।
Jio (रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने नए प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) (Prepaid Plans) लॉन्च किए हैं, यह रिचार्ज प्लान (Recharge Plans) कंपनी की ओर से बिना किसी डेली लिमिट (No Daily Limit) के आते हैं, अर्थात् इन प्लान्स (Plans) में टेल्को ने नोट किया कि ‘कोई दैनिक सीमा नहीं है।’ ये प्लान्स (Plans) 127 रुपये से शुरू ओते हैं और 2397 रुपये तक इनकी कीमत जाती हैं।