Otherstates
जंगली सूअर का शिकार करने वाले तीन आरोपी चढ़े वन विभाग के हत्थे

रेशम वर्मा कि रिपोर्ट
बलौदा बाजार-वन मंडलाधिकारी बलौदा बाजार के आदेशानुसार उप वन मंडलाधिकारी की निर्देशन वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदा बाजार के नेतृत्व एवं सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रोहासी श्रीमती सरिता एक्का अहमदपुर वनरक्षक मनबोधन टंडन वनपाल रामाधार साहू वनरक्षक रजनीश वर्मा वनरक्षक तुलसी मनहरे वन चौकीदार बुधन साहू एवं सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा गत दिनों मुखबिर की सूचना पर जंगली सूअर का शिकार करने वाले ग्राम जोरा डबरी के तीनों आरोपी हेम सिंग पिता सोहन ध्रुव हेमंत ध्रुव पिता संतलाल ध्रुव एवं कार्तिक राम ध्रुव पिता गणेश ध्रुव को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39(9),44 ,49 ख(5) एसडी व 51 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल किया गया