Otherstates

लोगों को जागरूक कर ही कुपोषण को खत्म किया जा सकता है- डीडीसी बोकारो

संगीता की रिपोर्ट

झारखंड-समाज कल्याण विभाग बोकारो की ओर से चलाए जा रहे पोषण माह के तहत  समाहरणालय परिसर से जिले के विभिन्न पंचातयों के लिए पोषण जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त  जयकिशोर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त पोषण रथ के माध्यम से पूरे सितंबर माह में जिले के सभी पंचायतों में पोषण के पांच सूत्रों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इसमें गर्भधारण से लेकर बच्चे की उम्र दो वर्ष पूरी होने तक मां व बच्चे की उचित देखभाल की जानकारी, बच्चे को छह माह की उम्र पूरी होने के बाद पर्याप्त पौष्टिक आहार प्रारंभ करने, एनीमिया से बचाव के लिए आयरन युक्त आहार, डायरिया से बचाव हेतु व्यक्तिगत साफ-सफाई और स्वच्छता एवं साफ-सफाई का पालन करने का संदेश शामिल है। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को कुपोषण दूर करने के लिए शपथ दिलाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन, राज्य सरकार के निर्देश पर इस जागरूकता रथ को पंचायत और शहरों के लिए रवाना किया है, ताकि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार से संबंधित जानकारी दी जा सके ताकि बच्चे जो हैं वह पूरी तरह से कुपोषण मुक्त हो सकें। पोषण मुक्त बनाने की शपथ समाहरणालय परिसर में उप विकास आयुक्त  जयकिशोर प्रसाद ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को बच्चों, किशोरियों व महिलाओं को कुपोषण मुक्त बनाने का शपथ दिलाया। सभी ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाने, पोषण अभियान को देश व्यापी जनांदोलन बनाने, हर घर, विद्यालय और हर गांव में सही पोषण पहुंचाने की शपथ ली।  हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए अधिकारीजिले के साथ झारखंड राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए समाहरणालय परिसर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ *उप विकास आयुक्त  जयकिशोर प्रसाद* के साथ मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर किया। डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारियों, महिला पर्यवेक्षिकाओं, सेविका-सहायिकाओं ने भी अपेन-अपने हस्ताक्षर किए।लोगों को जागरूक कर ही कुपोषण को खत्म किया जा सकता है- उप विकास आयुक्त  जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से लोगों को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर ही कुपोषण को खत्म किया जा सकता है। पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से स्थानीय भाषा में लोगों को सही पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। विशेषकर आंगनबाड़ी प्रक्षेत्र में जागरूकता रथ के माध्यम से पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही कहा कि कुपोषण को दूर करते हुए पोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके, यह पोषण रथ का मुख्य उद्देश्य है।पोषण जागरूकता रवानगी के दौरान उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी  विवेक कुमार सुमन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी  जेम्स सुरीन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ एन पी सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोकारो स्टील सिटी  ममता शाह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बोकारो चास शहरी  राजकिशोरी झलको, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गोमिया  अलका रानी, बाल विकास परियोजना कार्यालय चास ग्रामीण  से मुक्ति कुमारी, नूतन कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कसमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेरमो, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नावाडीह,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदनकियारी सहित पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर, सेविका सहिया सहित अन्य उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button