गणेश उत्सव कार्यक्रम में जिला दंडाधिकारी बलौदाबाजार् द्वारा दिए गए निर्देश के पालन हेतु शांति मीटिंग रखी गई

अशोक मनहर की रिपोर्ट
छत्तीसगढ -थाना सरसीवां क्षेत्रांतर्गत गणेशउत्सव कार्यक्रम मे जिला दण्डाधिकारी महोदय बलौदाबाजार द्वारा दिये गये निर्देश के पालन हेतु शांति समीति मीटिंग रखी गई।
थाना सरसीवां परिसर मे तहसीलदार महोदया भटगांव, थाना प्रभारी सरसीवां राजेश साहू के उपस्थिति में थाना सरसीवां क्षेत्रांतर्गत गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष, सदस्यो, ग्राम प्रमुख सरपंच , पंचगण एवं गांव के गणमान्य नागरिको की उपस्थित मे मीटिंग रखी गई जिसमे जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान मे रखते हुए दिशा निर्देश गाईडलाईन जारी किया गया है जिसका पालन करते हुए गणेशउत्सव कार्यक्रम सम्पन्न करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है। जिसमे उपस्थित_ जिला दंडाधिकारी , तहसीलदार , भट्ठगौ थाना प्रभारी , राजेश साहू के एवम ग्राम पंचायत के सरपंच पंच उपस्थित रहे