Otherstates
कुएं में मिला युवक का लाश

रामअवतार कश्यप की रिपोर्ट
बलौदा बाजार जिला के कसडोल विकासखंड के समीप ग्राम पंचायत पिसीद की घटना स्कूल के पीछे कुएं में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । ग्राम पिसीद में शाम 4:00 बजे स्कूल के पीछे वाली कुएं में एक लाश बरामद हुआ। ग्रामीणों से सूचना के आधार पर वह लाश संतोष कुमार पटेल पिता बद्री पटेल उम्र 37 साल ग्राम पीसीद का रहने वाला बताया जा रहा है। संतोष पटेल की बाड़ी स्कूल के पीछे वाले कुए से जुड़ा हुआ है उसके गले मे लगभग 15 किलो का पत्थर गले मे बंधा हुआ मिला। सभी को आत्महत्या का संदेह नजर आ रहा है।कसडोल पुलिस विवेचना कर लास को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद कारण स्पष्ट हो पायेगा। खबर नया दर्पण भारत समाचार के सौजन्य से।