Otherstates

जवाहर बाल मंच द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर कार्यक्रम आयोजित

अमित खुटें की रिपोर्ट

बिलासपुर -जवाहर बाल मंच बिलासपुर द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर जवाहर बाल मंच बिलासपुर के चेयरमैन अशोक राजवाल  व जिला संयोजक सौरभ चक्रवर्ती  के नेतृत्व में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अंकूर पब्लिक स्कूल प्रांगण देवरीखूर्द में किया गया। जिसमें बच्चों ने शिक्षकों को मोमेंटों,पेन, डायरी फूल माला भेंट कर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किये। बच्चों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न स्व. डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन  को याद करते हुए उनके द्वारा दिए गए शिक्षा में चलने का संकल्प लिये। जवाहर बाल मंच बच्चों के विकास के क्षेत्र में लगातार काम कर बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करते हुए मार्गदर्शन कर रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जवाहर बाल मंच के चेयरमैन अशोक राजवाल , जिला संयोजक सौरभ चक्रवर्ती , विकास दुबे, मीन कुमार काठले, अमेश काठले, जेठू दिवाकर, रिजवान कुरैशी, रूकसार, राहत जहाँ आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button