Otherstates

सांसद प्रतिनिधि श्रीमती मंजूलता टंडन ने सक्ती के भाजपा कार्यकर्ताओं सेे हुई रूबरू जाना क्षेत्र का हालचाल

हरिश साहू की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा । भारतीय जनता पार्टी सक्ती नगर मंडल एवम् ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं से सक्ति रेस्ट हाउस में मिलने 7 सितंबर को पहुंची, जांजगीर चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगल्ले की सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्रीमती मंजूलता टंडन सक्ति नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उनका भव्य स्वागत किया । सभी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई एवं कार्यकर्ता को विभागों के द्वारा आ रही परेशानियों को जाना एवं उसे दूर करने के लिए एक-एक कार्यकर्ता से जानकारी हासिल की उसे तत्काल निराकरण के लिए एसडीएम ऑफिस जाकर अधिकारी से मुलाकात की अलग-अलग समस्याओं को लेकर अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों से रूबरू हुई एवं उनकी समस्या को अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया भाजपा कार्यकर्ताओं की आ रही परेशानियों को तत्काल दूर किया जाए ।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने शक्ति रिवर रेलवे स्टेशन पर इंडिकेटर कोच लगाने की मांग की एवं अंडर ब्रिज ओवर की भी मांग रखी, एवम् सक्ती विधानसभा में अलग-अलग प्रतिनिधि नियुक्ति करने की मांग कार्यकर्ताओं ने रखी, जिस पर भी विचार कर सांसद के प्रतिनिधि यहां पर नियुक्त किए जाएंगे इससे शक्ति विधानसभा क्षेत्र के लोगों की छोटी मोटी समस्या के लिए लोगों को संसद के पास ना पहुंच ना पड़े और अपने प्रतिनिधि के माध्यम से वह सभी कार्यों को तुरंत करा लिए जाएंगे ।
भव्य स्वागत के लिए सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत जांजगीर चांपा श्रीमती मंजूलता टंडन ने समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त की ।

Related Articles

Back to top button