जनपद पंचायत मस्तूरी के सभाकक्ष में मितानिओं का कार्यक्रम संपन्न

अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी विकासखंड स्तर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम दिनांक 13 सितम्बर 2021 से 23 सितम्बर 2021 तक एवं टी.बी. खोज अभियान दिनांक 10 सितम्बर 2021 से 10 अक्टूबर 2021 तक प्रारंभ की जावेगी। जिस संबंध में जनपद पंचायत मस्तूरी सभाकक्ष में विधायक कृष्णमूति बांधी के समक्ष मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक, विकासख्ंाड समन्वयक एवं मितानिन प्रेरकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही एकीकृत बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाईजरों को भी कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम एवं टीबी खोज अभियान कार्यक्रम पर मितानिनों, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के माध्यम से कोविड-19 नियमों को पालन करते हुये घर-घर भ्रमण करते हुये एलबेंडाजॉल की टेबलेट अपने सम्मुख खिलवाने/खिलाने हेतु प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के सुपरविजन हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सा सहायकों एवं सेक्टर सुपरवाईजरों (स्वास्थ्य) को भी निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक कृष्णमूति बांधी, एस.डी.एम. पंकज डाहिरे, सीईओ कुमार सिंह लहरे, खंड चिकित्सा अधिकारी डा. नंदराज कंवर, विधायक प्रतिनिधी संतोष मिश्रा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह मधुकर, विकासखंड डाटा प्रबंधक राधेश्याम सूर्यवंशी, जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, विकासखंड समन्वय हीरा लाल यादव, एसडीएस टीबी कार्यक्रम प्रखर मिश्रा, कुष्ठ सुपरवाईजर देवांगन , ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सेक्टर सुपरवाईजर, आईसीडीएस सुपरवाईजर एवं मितानिन प्रेरकगण उपस्थित रहें।