Otherstates

महाराष्ट्र में फिर से लग सकता है लॉकडाउन, अगस्त के मुकाबले सितंबर में कोरोना संक्रमितओं की संख्या में वृद्धि

कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र में अगस्त माह में मिले संक्रमित मरीजों की 28% संख्या सितंबर के 2 हफ्ते में ही पहुंच गई है। इस बात से महाराष्ट्र सरकार सतर्क हो गई है। इस पर 
महाराष्ट्र के महाविकास आघाडी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने बड़ा बयान दिया है।

कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा है। उन्होंने नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर के प्रवेश की बात स्वीकार की है। उन्होंने एक बार फिर नागपुर में लॉकडाउन लगाने की बात कही है। नागपुर में लॉकडाउन लगाने से जुड़ा फैसला 3-4 दिनों में ले लिया जाएगा। मंत्री नितिन राउत ने कहा कि वे तीन-चार दिनों में इस बात पर गौर करेंगे कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों के कितने केस आ रहे हैं।

राउत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आपके दुख में हम भी शामिल हैं। अब तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। इससे निपटने के सरकार तैयार है ऑक्सिजन की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। इसलिए सावधान रहें, सरकार इससे नपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए, 15 फरवरी के बाद सबसे कम
बतां दे कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए जो 15 फरवरी के बाद सबसे कम संख्या है। वहीं राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 37 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आए मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में 64,89,800 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 1,37,811 मरीजों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि आठ मार्च के बाद कोविड-19 से सबसे कम दैनिक मौत दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नए मामलों के मुकाबले संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या अधिक रही। गत 24 घंटों के दौरान 5,988 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 63,00,755 मरीज महामारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 47,695 मरीज उपचाराधीन हैं।उन्होंने बताया कि सोमवार से पहले 15 फरवरी को सबसे कम 3,365 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Related Articles

Back to top button