दर्री में हुवा सामुदियक भवन का भूमिपूजन – गोविंद साहू

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – ग्राम दर्री गुजरा (ग्रा.प.देवरी) में 6.50 लाख की राशि से सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि दालेश्वर साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण प्रकोष्ठपिछड़ा वर्ग एवं जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी शरद लोहाना की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर क्षेत्र में विकास कार्य की एक कड़ी और जुड़ गई । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी संतोष साहू जनपद सदस्य ने कहा ग्राम वासियों की मांग की जा रही जो पूरा हुआ सामुदायिक भवन की कमी पूरा होने पर सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्र की जन्म प्रतिनिधियों कोआभार,कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद साहू सभापति(सह. उद्योग), संतोष साहू जनपद सदस्य कुरूद , हरीशचंद्र बेस सरपंच, उत्तरा चंद्राकर उपसरपंच, पंचगन ओमप्रकाश साहू, देवनाथ साहू,नरेंद्र धुवा,सदाराम साहू,हेमकुमार साहू, जानकीबाई देवकी बाई भुवनेश्वर सेन नारायण बेस, कौशल्या बाई,रेखा बाई,दुलारी बाई, हेमेशवरीबाई ,ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष सोमनाथ साहू दयाराम, ताम्रध्वज साहू, रतिराम साहू, राजकुमार राम, गुरसेवक,रोशन, बावाराम ध्रुव, कन्हैया देवांगन,अंकलहूं साहू ,रोमनलाल नागारची, साथ में लेमन पटेल गुजरा चूरन लाल साहू साथ ही ग्राम वासी उपस्थित थे।