पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सरपंच को नही थी जानकारी, जबकि सरपंच पुत्र ने किया चक्काजाम का समर्थनखिलाफ हुआ था अपराध दर्ज
ब्यूरो रिपोर्ट
मालखरौदा – जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरभाठा का बागान नाला पुल निर्माण व चंद्रपुर विधानसभा के बिलाईगढ़ लामी नाला में पुल निर्माण सहित पाँच मांगो को लेकर लोगों ने पिछले दिनों घोघरी-डभरा मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किया था।आधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने चक्काजाम को समाप्त कर दिया था,वहीं आने-जाने में होने वाली दिक्कत के कारण एक व्यक्ति द्वारा आपत्ति जताते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी,जिसपर पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।जिसमें सरपंच के पुत्र योगेश सिदार का नाम दर्ज है,लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच पति समारु सिदार द्वारा मामले में अपने बेटे के नाम आने पर एफआईआर से नाम को काटाने के जुगाड़ में लगे हैं,उनके द्वारा थाने के चक्कर लगाकर दर्ज एफआईआर में बेटे के नाम काटाने जोर लगाया जा रहा है।
सरपंच कार्यवाही की खुद कर रहे थे मांग,अब बेटा का नाम आने पर बचाने के फिराक में जुटे
वहीं नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि घोघरी के सरपंच मुनूदाई सिदार व पंचो ने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि मांग को लेकर थाना प्रभारी के नाम से लेटर तैयार कर थाने भी पहुंच गये थे,लेकिन जब सरपंच पति समारु सिदार को एफआईआर में अपने बेटे योगेश सिदार का नाम दिखा तो वे थाने में बिना आवेदन दिये रफू चक्कर हो गये,सरपंच पति द्वारा अपने बेटे का नाम दर्ज एफआईआर से हटाने का लगातार प्रयास में जूट गये हैं,वहीं अब सरपंच व पंचो के हस्ताक्षर युक्त लेटर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
इनके नाम पर दर्ज हुआ है मामला
जगत कुर्रे साकिन कुरदा(BDC),बिजेन्द्र पाल सिदार साकिन नवापारा(BDC), पिन्टू जायसवाल घोघरी साकिन घोघरी,योगेश सिदार साकिन घोघरी, नरेंद्र जायसवाल घोघरी, किशन कर्ष साकिन मालखरौदा, अनिल रात्रे साकिन बिलाईगढ़, धरम चंद्रा साकिन बरभाठा(सरपंच), पुनिराम चंद्रा साकिन बरभाठा,फागूराम साकिन कुर्दी, अरुण नायक साकिन सूखापाली नायकटाडा, रिखी राम चंद्रा साकिन बरभाठा, गोरेलाल चंद्रा साकिन बरभाठा, तिजु चंद्रा साकिन बरभाठा,दुलौरिन बंजारे साकिन बरभाठा(पंच), सुशीलाबाई साकिन कुर्दी (उपसरपंच),भूरी बाई जाटवर साकिन नवापारा (सरपंच),सुखदिहिं बाई साकिन बरभाठा, मनोज बंजारे साकिन बरभाठा, मिट्ठू चंद्रा साकिन बरभाठा, मनहरण चंद्रा साकिन बरभाठा,किशन महन्त साकिन बासीन