Otherstates

तालिबान का तारीफ करते चुप नहीं होते जामताड़ा के बड़बोले विधायक

शेखर की रिपोर्ट

झारखंड के बड़बोले कांग्रेस के विधायक पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी एक बार सोशल मीडिया की सुर्खियों में है वैसे तो खुद नहीं पता चलता है कि वह  बोल क्या रहे हैं और आगे जाकर इसका परिणाम क्या होगा जामताड़ा के विधायक मीडिया के काफी सुर्खियों में हैं जैसे कभी भी बीजेपी को अनाप-शनाप बोल देते हैं वैसे आपको बताते जा है कि जामताड़ा विधायक कुछ दिनों पहले विधायक खरीद बिक्री के मामले में इनका नाम काफी आगे आया था जिसका जांच अभी तक ही चल रहा है अब ऐसे में फिर एक बार चर्चा में है इस बार डॉक्टर इरफान अंसारी ने तालिबान की तारीफ कर रुक नहीं पा रहे हैं उन्होंने कहा कि वहां के लोग अब खुश है अमेरिका अफगानिस्तान के साथ जादती कर रहे थे मां बहन बच्चों तक को तंग कर रहे थे इसी के खिलाफ यह लड़ाई है जो कुछ फैलाया जा रहा है वह गलत है तालिबान की तारीफ करते हुए इरफान ने कहा कि उसने अमेरिका को अफगानिस्तान से खदेड़ कर शानदार काम किया है झारखंड में मानसून सत्र के पहले ही दिन विधानसभा  पहुंचे इरफान अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तालिबान की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि उन्हें  अमेरिका सेना अफगानिस्तान में किस तरह की जाती करती थी जब उसने कहा गया कि तालिबान का समर्थन करके आप ऐसे संगठन का सपोर्ट नहीं कर  रहे जिसे आज पूरे दुनिया में आतंकवादी माना जाता है उन्होंने ने कहा कि हां वह आतंकवादी संगठन है लेकिन अमेरिका को अपने देश से खदेड़ कर उसने क्रांतिकारी काम किया है

Related Articles

Back to top button