Otherstates

तीसरी लहर को देखते हुए इस साल भी गणपति बप्पा की पूजा घरों में ही मनाई जाएगी

शेखर की रिपोर्ट

Covid 19 को देखते हुए इस साल भी गणेश चतुर्थी अपने घर में ही मनाया जाएगा हालांकि गणेश चतुर्थी की काउंटडाउन शुरू हो गई है 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ गणपति महोत्सव शुरू होगा जाए गा। इस बार कोरोना के चलते लाल बाग के राजा गणपति घरों में विराजमान होगे। कोरोना महामारी का असर गणेश उत्सव पर भी देखने को मिल रहा है शहर में इस बार पंडाल व मंडप में मूर्ति स्थापना नहीं होगी अनलॉक के बाद लोगों का रुझान आर्थिक कार्य का कार्यक्रमों व उत्सव के प्रति बढ़ रहा है लेकिन तीसरी लहर को संभावनाओं को देखते हुए एहतियात के साथ जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है इसे देखकर मूर्तिकार में उदासी छा गई है गणपति बप्पा की मूर्तियों में नकार दिया है वही  गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है एक प्रतिमा को तैयार करने में कई दिन लग जाते हैं मूर्ति में किसी तरह की कमी ना रहे इसका ध्यान भी रखना होता है आप को बताते जाएं कि इस बार छोटी मूर्ति में गौरी सूत्र के कई रूप देखने को मिल रहे हैं बाल गणेश का रूप जहां लोगों को आकर्षित कर रहा है तो वही लाल बाग के राजा साहूकार विट्ठल महाराजा दगड़ुशेठ टीटू वाला रूप अमरावती के गणेश अष्ट विनायक सिद्धि विनायक कृष्ण रूप शिव रूप व कमल गणेश की मूर्ति की मांग ज्यादा है वही बोकारो शहर में कलाकार गणपति की मूर्ति को आकार देने में जुटे गए हैं सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित हर वर्ष की भांति हर्षवर्धन प्लाजा परिषद sector-2 प्रधान चौक के समीप ग्राउंड समेत चास बोकारो के दर्जनों स्थानों में मूर्ति की स्थापना की जाती है अब ऐसे में कोरोना को देखते हुए ना तो सरकार ने अभी तक इस की गाइडलाइन जारी की है और ना ही कोई सूचना दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button