Otherstates

आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने व फीट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए CRPF का सायकल रैली

हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर । छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ नवा रायपुर द्वारा स्वतंत्रता के 75 साल को “आजादी का अमृत महोत्सव”  के रूप में मनाने व फीट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए आज 05 सितंबर 2021 को एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया ।
इस साइकिल रैली को सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सेक्टर मुख्यालय नवा रायपुर से श्री प्रकाश डी (IPS) IG छत्तीसगढ़ सेक्टर CRPF ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह साइकिल रैली विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई, 5 किलोमीटर की दूरी करते हुए सेक्टर मुख्यालय नया रायपुर में संपन्न हुई ।
इस अवसर पर श्री प्रकाश डी (IPS) ने कहा कि हम अपनी आजादी के 75 वे वर्ष के जश्न को मनाने के लिए इस साइकिल रैली का आयोजन कर रहे है एवम् मै इस साइकिल रैली में भाग लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सेक्टर CRPF स्वतंत्रता के 75 साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर रहा है, जिसमे अभी तक मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और फिट इंडिया मूवमेंट आदि आयोजित किए गए है ।
इस साइकिल रैली में उपमहानिरीक्षक गण श्री शिव कुमार, श्री संजय कुमार, श्री बलिराम बेहरा, कमांडेंट श्री विजय कुमार सिंह एवम् CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों / कर्मियों ने सफलतापूर्वक भाग लिया । 
इस साइकिल रैली के आयोजन हुआ युवाओं / बच्चों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने CRPF की प्रशंसा की ।

Related Articles

Back to top button