Otherstates

मौसम ने ली करवट कहीं धूप तो कहीं बारिश कई इलाकों में जलजमाव

संगीता की रिपोर्ट

झारखंड : झारखंड में कई इलाकों में गुरुवार की शाम तेज बारिश के बाद जल भराव हो गया जलभराव की वजह से सड़कें लबालब हो गई आवागमन बाधित हो गई कई घरों में पानी घुस गया तो वही कोणार्क जाने वाली सड़क पर काफी पानी भर गया गंदा पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया ऐसे में लोगों ने कहा कि दिन में गर्मी हो जाती है और शाम होते ही झमाझम बारिश  होने लगती है यह कैसा कुदरत का खेल है लोगों ने कहा कि ऐसे में पानी अचानक से बरस जाने के चलते लोग अचानक से बीमार पड़ने लगे हैं जिसके चलते काफी लोगों को दिक्कत हो रही है वहीं आसपास के रहने वाले इलाकों में लोगों ने कहा कि जल प्रभाव के चलते पैदल चलने वाले इस सड़क से नहीं चल पा रहे हैं इसके अलावा कांटा टोली की रमजान कॉलोनी में जलभराव हो गया है यहां के घरों में बरसात का पानी घुस गया नाले ओवरफ्लो हो गया है मौलाना अदा कॉलोनी की भी हालत ठीक उसी तरह है इलाके में कृष्णापुरी में भी नाली और सड़क नहीं बनी है इस इलाके में भी सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ है चुटिया के द्वारिका पूर्व में भी जल भरा हुआ तकरीबन पांच सड़कों पर पानी भरा डेढ़ सौ परिवार परेशान चल रहे हैं इलाके के रमेश कुमार बताते हैं कि यह अब बरसात का यह पानी 15 से 20 दिन तक भरा रहेगा वह बताते हैं कि यहां पहले से ही जल भरा था मगर शाम को हुई भारी बरसात की बात सड़क पर तकरीबन 7 फीट पानी भर गया है शाम को बरसात के बाद बाइक लेकर एक युवक सड़क पार कर रहा था युवक पानी में गिर गया और उसे चोट आ गई कहा जा रहा है कि यह मौसम की वजह से मूसलाधार पानी अचानक से होने लगी है वह कटहल मोर के पास भी जल भरा हुआ है अब तक यहां जलभराव से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही हैं तो वही लोग नगर नगर निगम को लेकर काफी खुश रहे हैं लोगों की मांग है कि नगर निगम इलाके में नाली बनाए ताकि जल भराओ से निजात मिल सके यही नहीं कचहरी रोड से हर 10 प्रेस गली कुकर आदर्श नगर आदि इलाके में भी जलभराव है आपको बताते जाएगी नगर निगम इस जलजमाव को लेकर कोई भी कार्य अभी तक नहीं की है जिसके चलते नाली जाम रहता है बरसात शुरू होते ही कुकर लालपुर कांटा टोली रमजान कॉलोनी मौलाना आजाद करने को कर हैदर अली रोड आदि इलाके में बिजली गुल हो गई बारिश खत्म होने के बाद कुछ इलाके में बिजली आ गई इलाके में इंश्योरेंस ट्रैक्टर होने की वजह से बिजली गुल रही बाद में लोगों ने इसकी शिकायत की तब जाकर बिजली आपूर्ति बहाल हुई आईटीआई मोड़ से लोहा सिंह मार्ग पर बिजली तो आ गए लेकिन वोल्टेज घर बन रहा था

Related Articles

Back to top button