एक और विजय पताका लहराई रोहित शर्मा ने, तय किया सचिन और कोहली के खास क्लब का सफ़र

New Delhi: शुक्रवार का दिन रोहित शर्मा के लिए बहुत ही यादगार दिन बन गया है. रोहित ने इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में अपने 15000 रन पूरे किए और इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. भारत के लिए विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस स्कोर के सामने इंग्लैंड की टीम 290 रन पर सिमटी. एक समय ऐसा था जब इंग्लैंड की आधी टीम 62 रन पर पवेलियन लौट गई थी, लेकिन तब ओली पोप ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टीम की नैया पार लगाई.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाडियों की इस सूची में सचिन तेंदुलकर 34357 रन के साथ टॉप पर हैं, वहीं राहुल द्रविड़ 24064 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली, सौरव गांगुल, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजरूद्दीन जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।
Player Span Mat Runs HS Ave 100 50
SR Tendulkar 1989-2013 664 34357 248* 48.52 100 164
R Dravid 1996-2012 504 24064 270 45.57 48 145
V Kohli 2008-2021 440* 23049 254* 55.27 70 117
SC Ganguly 1992-2008 421 18433 239 41.42 38 106
MS Dhoni 2004-2019 535 17092 224 44.74 15 108
V Sehwag 1999-2013 363 16892 319 40.6 38 70
M Azharuddin 1984-2000 433 15593 199 39.77 29 79
RG Sharma 2007-2021 381* 15002 264 44.12 40 79
सबसे कम पारियों में 15000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
333: विराट कोहली
356: सचिन तेंदुलकर
368: राहुल द्रविड़
371: वीरेंद्र सहवाग
397: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब भारत के टॉप टेस्ट रैंकिंग वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं. वैसे ओवल टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया..
रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अपने 15 हजार इंटरनेशनल रन (Rohit Sharma 15000 International Runs) पूरे कर लिये. रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, विराट कोहली, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन 15 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये. वो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने महज 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे. वहीं सचिन को कुल 356 पारियां लगी थी.