अब जल्द ही मिलेगी धनबाद के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात

शेखर की रिपोर्ट
धनबाद में गया पुल को लेकर आए दिन जाम को लेकर लोगों में काफी परेशानी हो रही थी। लोगों की समस्या बरसात के दिनों मे पानी भर जाने के चलते लंबी गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती थी जिसके चलते घंटों जाम में लोग फशे रहते थे। जिसके चलते ड्यूटी जाने वाले लोग हो या बस पकड़ने वाले लोग या फिर पकड़ने वाले लोग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आपको बताते जाएगी गया पुल के बगल श्रमिक चौक से जाने के दौरान दाएं तरफ में 1 और अंडर पास बनेगा इसके लिए डीसी ने बुधवार को रेलवे और डीपीआर बनाने वाली राइट्स के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया वास्तविक स्थिति में अवगत हुए जमीन और अतिक्रमण को भी देखा अंडरपास बनाने के लिए जमीन की जरूरत तथा इसकी जद में आने वाले निजी और सरकारी संरचनाओं की भी जानकारी ली ऊपर से गुजरने वाली धनबाद गया रेलवे लाइन को भी देखा अंडर पास करने के दौरान मुख्य रेल लाइन पर कुछ समय के लिए परिचालन बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग की भी जानकारी ले डीसी ने राइट्स को डीपीआरओ के अनुसार फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा राइट्स के अधिकारियों ने डीआरएम ऑफिस बंसल के साथ भी बैठक की डीसी ने मौके पर नए अंडरपास के एलाइनमेंट के बारे में भी तस्दीक की नए अंडर पास के एलाइनमेंट के बारे में भी तस्दीक की उन्होंने जानना चाहा कि सही एलाइनमेंट क्या हो सकता है नए अंडर के पास से दोनों तरफ से जुड़ने वाले अप्रोच रोड में एलायंस की भी जानकारी दी रेल पटरी के दोनों तरफ रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क को भी देखा। उन्होंने बताया कि यह तय होना चाहिए कि इस प्रोजेक्ट में कोई बड़ी तकनीकी बाधा तो नहीं आ रही है वहीं सड़क के बीच में ट्रैफिक पोस्ट रहने के कारण भी परेशानी होती है जिससे हटाने की प्रक्रिया शुरू करने पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया मौके पर रेलवे के सीनियर डी आई एम क्यों ऑर्डिनेशन अमित कुमार जिला योजना पदाधिकारी आरडीसी के कार्यपालक अभियंता राइट्स कोलकाता के विशेषज्ञ एवं रेलवे के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। आपको बताते जाएगी रंगा टारगेट टॉप होटल के आसपास की एप्रोच रोड शुरू किया जाए निकट में बने रेलवे गोदाम के सामने से ही नया अंडरपास बनाया जाए पुल के दूसरी ओर नया बाजार रेलवे कॉलोनी की ओर जाने वाली मौजूद सड़क को उस से जोड़ा जाए पहले बनी सड़क को चौड़ा कर अंडर पास से मिलाया जाए