Entertainment

जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आकस्मिक मौत….

टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद समाचार सामने आयाहै। इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कह गए। सिद्धार्थ की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं हर कोई हैरान हैं लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी मौत की खबर की पुष्टि मुंबई पुलिस ने की है।

परिवार, करीबी दोस्तों और फैंस सहित किसी को उनके मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर टीवी सितारे से लेकर बॉलीवुड के लोग सिद्धार्थ शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर अपना दुख प्रकट कर रहे हैं।

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने निधन की खबर मिलते ही एक्टर विंदु दारा सिंह भी शॉक्ड हुए और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी चमक हमेशा हमारे साथ रहेगी और आपका नुकसान बस अपूरणीय है !! #बिगबॉस में आपके जैसा कोई विजेता नहीं था और कोई दूसरा कभी नहीं होगा, लगता है बुरी नजरों पर अब हमेश विश्वास करना पड़ेगा! #रिप सिद्धार्थ शुक्ला

इसके अलावा सिंगर टोनी कक्कर ने भी हैरान जताते हुए ट्वीट किया है कि कृपया कोई मुझे बताए कि यह सच नहीं है.. विश्वास नहीं हो रहा है #सिद्धार्थ शुक्ला।

कॉमेडिन सुनील ग्रोवर भी सिद्धार्थ ने निधन से सदमें हैं। सुनील ग्रोवर ने दुख जताते हुए लिखा,’ सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में जानकर हैरान और दुखी हैं। बहुत जल्दी चला गया। प्रार्थना। आत्मा को शांति मिले ”

एक्टर मनोज वाजपेयी को भी एक्टर के निधन की खबरों पर यकीन नहीं हो रहा है। उन्होंने लिखा, ” हे भगवान!!! यह बहुत चौंकाने वाला है ! इस दुख पर परिवार और उनके करीबी के प्रति दुख जताने किए लिए कोई शब्द नहीं है ! आत्मा को शांति मिले ”

वहीं पूर्व एक्ट्रेस और सिद्धार्थ की दोस्त रहीं सना खान ने भी सिद्धार्थ की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें पर्सनली जानती थी, मैंनु उनके बारे में कुछ गलत जरूर सुना, यह बहुत ही शॉकिंग है, ऊपरवाला उनके पर‍िवार को इस मुश्क‍िल घड़ी में ताकत दे, यह बहुत बुरा हुआ। इस खबर को गले से उतार पाना मुश्क‍िल है। मैंने गूगल भी किया कि जो खबर आ रही है वो सच तो नहीं और मैं इसपर विश्वास नहीं कर पा रही हूं, वो बहुत अच्छे इंसान थे।

राहुल महाजन ने भी इस खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि सिद्धार्थ बहुत फिट इंसान और जबरदस्त इंसान थे। उनकी बॉडी देख हमें लगता था कि उनकी फ‍िटनेस को फॉलो करना चाह‍िए। राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ बहुत आध्यात्म‍िक इंसान थे. उन्होंने अपनी मां के लिए घर लिया था, फाइनेंश‍ियल और प्रोफेशनल रूप से उनका सारा काम अच्छा चल रहा था. लेक‍िन सिद्धार्थ थोड़े इंट्रोवर्ट थे. वे अपनी दिल की बात किसी से नहीं शेयर करते थे।

रवीना टंडन ने ल‍िखा, ‘हे भगवान, मैं इस खबर पर भरोसा ही नहीं कर पा रही हूं, अब भी उम्‍मीद कर रही हूं कि ये खबर गलत हो. उनके जाने की ये उम्र नहीं थी.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button