Otherstates

नविन जांगड़े बने,छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष

निखिल कश्यप की रिपोर्ट,

 जांजगीर अध्यक्ष बनाये जाने पर पामगढ मे दौड़ा खुशियों की लहर अखिलेश राय प्रदेश अध्यक्ष मीडिया,एसोसीएशन,एवं वेद भूषण स्नेही प्रदेश उपाध्यक्ष नविन जांगड़े, को दिया जा,रहा है, बधाई,जांगड़े जी सरल स्वभाव के, पामगढ वरिष्ठ सक्रिय पत्रकार है,जिन्होंने अपने कार्य प्रगति पर
खरा उतरा है,
जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन जिला जांजगीर चांपा के बनाए जाने पर सभी मित्र मंडलियों ने फोन पर बधाई दी, निखिल कश्यप मोनू गोयल मंजुलता टंडन सांसद प्रतिनिधि शशि बंजारे बसपा कार्यकर्ता संतोष लहरे जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा
 राजू जांगड़े शीतल जांगड़े अमेश जांगड़े आनंदराम भदरा बसंत खरे प्रवीण जांगड़े दीपेश दिनकर भीम पाटले नरेंद्र साहू सभी चाहने वालों ने फोन पर बधाई, एवं खुशियां जाहिर की है
 निखिल कश्यप एवं  एवं मोनू गोयल ने नवीन जांगड़े की उज्जवल भविष्य की कामना की है,एवं अन्य पत्रकार भाइयो ने नविन के खुशियों मे शामिल होकर, बधाई, दिया,
 साथ ही पामगढ़ के  सक्रिय पत्रकार की टीम ने बधाई दिया निखिल कश्यप  नवीन जांगड़े को 
 मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की और मीडिया जगत में अपने नाम रोशन करने की शुभ आशीर्वाद भी प्रदान किया

Related Articles

Back to top button