Otherstates

कोल इंडिया की अनुषंगी इकाईयों से संबंधित अधिग्रहित भूमि के सत्यापन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक

संगीता की रिपोर्ट

झारखंड – समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने कोल बियरिंग एरिया (सीबीए) एक्ट के तहत कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी इकाईयों सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल द्वारा अधिग्रहित भूमि का सत्यापन को लेकर संबंधित कंपनियों के महाप्रबंधक एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है। अपर समाहर्ता  सादात अनवर ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य ने सीबी एक्ट के तहत अधिग्रहित भूमि में से जीएम लैंड एवं जीएम जेजे की जानकारी मांगी है। इसको लेकर पूर्व से ही पत्रचार किया गया है, कई कंपनियों द्वारा प्रतिवेदन भूमि सत्यापन के लिए कार्यालय को उपलब्ध भी कराया गया है, लेकिन उसमें कुछ जानकारियों स्पष्ट नहीं है। इसलिए एक बार पुनः जांच करते हुए उपलब्ध कराएं गए प्रपत्र में विस्तृत जानकारी व उससे संबंधित दस्तावेज भी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ध्यान रहें प्रतिवेदन में किसी तरह की त्रुटि नहीं हो। बैठक में सीसीएल मुख्यालय के नोडल पदाधिकारी  शंकर झा, बीसीसीएल/सीसीएल के कथरा/बी एंड के/रजरप्पा/कोतरे बसंतपुर पचमों/ ढ़ोरी कोल प्रक्षेत्र/सीसीएल / बरोरा/ अमलाबाद कोल प्रक्षेत्र बीसीसीएल के महाप्रबंधक एवं प्रतिनिधि, नावाडीह अंचलाधिकारी अशोक कुमार, गोमिया अंचलाधिकारी  संदीप अनुराग, बेरमो अंचलाधिकारी  मनोज कुमार, चंदनकियारी अंचलाधिकारी  रामा रविदास,  डीपीएमयू के संजय कुमार, राजस्व शाखा के कर्मी आदि उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button