Otherstates

जिले के सभी पैक्सों को सीएससी से जोड़ने हेतु जिला सहकारिता कार्यालय में की गई बैठक

 संगीता की रिपोर्ट

झारखंड- जिले के सभी पैक्सों को सीएससी (सामान्य सेवा केंद्र) से जोड़ने हेतु  जिला सहकारिता पदाधिकारी  प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प-2 स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में बैठक की गई।  बैठक में जिले के पैक्स अध्यक्ष व सचिव को सीएससी मैनेजर  विनय कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया एवं इच्छुक पैक्स अध्यक्ष व सचिव को निबंधन भी कराया गया, जिसमें राधानगर पैक्स, खैराचातर पैक्स एवं कसमार पैक्स को सीएससी (सामान्य सेवा केंद्र) के रूप में निबंधन किया गया।  सहकारी समितियां आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे एवं आमजनों को काफी सुविधाएं होगी-
जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पैक्स को सीएससी के रूप में विकसित करना है, जिससे पैक्स के माध्यम से आमजनों को यथा- आधार सेवाएं, बिजली बिल भुगतान, बैकिंग इत्यादि सुविधाएं प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे एवं आमजनों को काफी सुविधाएं होगी। इसलिए पैक्स को सीएसई से निबंधन कराना अनिवार्य है। साथ ही बताया कि निबंधन के लिए आवश्यक कागजात जैसे- अध्यक्ष/सचिव का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, फ़ोटो एवं प्रस्ताव आदि। बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड  फिलमोन बिलुंग, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी पैक्स अध्यक्ष, कार्यकारणी समिति सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।
 

Related Articles

Back to top button