बोरझरा में थैला वितरण किया

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – ग्राम बोरझरा में भारत के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प को पूरा करते हुए हर परिवार सशक्त हो संपन्न हो और संकट के समय में भी निश्चिंत हो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना मुफ्त राशन 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह देने का निर्णय लिया इस जनकल्याणकारी योजनाओं को सकार करते हुए कुरुद क्षेत्र की भाजपा की शान दबंग नेता विकास पुरुष अजय चंद्राकर ने प्रदेश में एवं कुरुद क्षेत्र मे जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम से अंतिम में खड़े व्यक्ति के पास ले जाने का प्रयास किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं थैला वितरण कर जनमानस को बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जिसमें अनीता गजपाल महिला मोर्चा महामंत्री भखारा मंडल , दामिनी साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष बुथ 95, श्यामा यादव महिला मोर्चा महामंत्री बुथ 95 महेश यादव बुथ अध्यक्ष 95, हुबलाल साहू युवा अध्यक्ष बुथ 95, नंदकुमार साहू , जितेन्द्र साहू युवा कार्यकर्ता एवं जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे