Business

जनता के लिए सच हो रही ये कहावत “आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया”

नई दिल्ली। सितंबर का महीना आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आया है। कहीं पर आपकी जेब पर भारी असर पड़ने वाला है तो वहीं खातों में आने वाले ब्याज में होने वाली है कटौती। कोरोना काल के महंगाई के दिनों में जीना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि सेविंग अकाउंट पर ब्याज घट गया है लेकिन LPG के दाम और कारों के दाम आज से बढ़ गए हैं।

LPG सिलेंडर महंगा हो गया है। LPG सिलेंडर 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए हैं।

बता दें कि इसके पहले 17 अगस्त को भी LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ था। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 75 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके पहले अगस्त में 68 रुपये महंगा हुआ था। साल 2021 में अबतक रसोई गैस सिलेंडर 190.5 रुपये महंगा हुआ है।

ध्यान दें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ है तो एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ खाताधारकों (EPF Account Holders) को 1 सितंबर 2021 से पहले आधार को यूएएन नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button