Otherstates
स्लग -: सोकता गड्डा मे डूबने से मासूम बच्ची की मौत

निखिल कश्यप की रिपोर्ट
पामगढ़ :- ग्राम पंचायत कोसला में सोख्ता गड्ढे में लगभग दो वर्ष की मासूम की डूबने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जिसके बाद मासूम के शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौप दिया है।
जानकारी के अनुसार साक्षी साहू पिता जोधराम (आर्यन )साहू निवासी कोसला बुधवार को दोपहर 4 बजे के करीब खेलते-खेलते घर के बारी मे बने पांच फीट गहरे सोख्ता गड्ढे में गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद जब बच्ची घर मे नही दिखी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन करना चालू किया जब घर के बारी के पीछे जाकर देखा तो बच्ची सोक्क्ता गड्ढे में डूबी हुई थी जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया और तुरंत पामगढ़ हॉस्पिटल लाया गया जांच उपरांत डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित किया
इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।