Otherstates

अमरकंटक पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मां नर्मदा का किया दर्शन

मोहन प्रसाद यादव की रिपोर्ट

अनूपपुर   पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल बुधवार को अमरकंटक पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 4 बजे अमरकंटक मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा के दर्शन एवं पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री  बघेल रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थित हैलीपेड पहुंचे। जहां जिले की कलेक्टर  सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक  अखिल पटेल, अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़  अभिषेक चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पष्चात् मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करने के कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत जालेश्वर मंदिर मार्ग स्थित पर्यटन केन्द्र राजमेरगढ़ के लिए प्रस्थान कर गए। वहां से लौटकर पुनः अपरान्ह पश्चात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल अमरकंटक स्थित नर्मदा मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा दर्शन एवं पूजा-अर्चना में शामिल हुए तथा अमरकंटक के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर कल्याण आश्रम पहुंच बाबा कल्याण दास जी महाराज से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आश्रम के वरिष्ठ समाजसेवी हिमाद्री मुनि जी, मुन्नू पाण्डेय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button