Otherstates

दोस्तों के साथ खेलने के दौरान पेड़ में प्रवाहित हो रहे करेंट के चपेट में आने से एक किशोर की हुई मौत

नीतीश कुमार की रिपोर्ट

 पटना(पालीगंज) अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के भेड़हरिया –  इंग्लिश गांव के पास स्थित चिमनी भट्ठा के पास अपने दोस्तों के साथ खेल रहे एक किशोर कि खेलते खेलते एक पेड़ से टकराने के दौरान पहले से प्रवाहित हो रहे उसमें बिजली की करंट लगने से किशोर की मौत की मौके पर ही  हो गई l इस घटना की सूचना के बाद  पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजकर इस मामले की जांच में जुटि है l
  जानकारी के अनुसार मृतक किशोर  की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी  थाना क्षेत्र के  पुरुषोत्तमपुर गांव के शीतल पासवान के 16 वर्षीय  पुत्र गोविंद कुमार के रूप में हुई है l जो कि वह  किशोर भेड़हरिया – इंग्लिश के पास HN- 139 सड़क पर स्थित एक  टायर की दुकान में काम करता था इसी दौरान वह  दोपहर में  खेलने के लिए अपने दोस्तों के साथ बगल में ही स्थित एक चिमनी भट्ठे के  पास गया था इसी बीच यह  घटना गठित हो गई 

Related Articles

Back to top button