Otherstates

पूज्य पाद जगतगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज द्वारा स्थापित

दीपक कुमार गर्ग की रिपोर्ट

पूज्य पाद जगतगुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज द्वारा स्थापित आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर एवं निश्चलश्वर महादेव प्रांगण चटर्जी पारा हावड़ा बंगाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया ,  जिसमें आदित्य वाहिनी बंगाल के सभापति देवाशीष गोस्वामी के नेतृत्व में पूजन, यज्ञ, भजन संध्या ,भोग प्रसाद एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का उद्घाटन शंकराचार्य जी के कार्यक्रम प्रभारी एवं आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चंद्र झा ने किया । गोवर्धन गोशाला पूरी के अध्यक्ष मूलचंद राठी  ,सदस्य मालचंद चांद , आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी के पदाधिकारी सुजीत पाठक व अन्य पदाधिकारी जयंत गोस्वामी , भवानी प्रसाद भट्टाचार्य, पिंकी गोस्वामी, रीता गोस्वामी, बनानी पाठक , रामा सन्याल , प्रदीप कुंडू , रीता बनर्जी ,दीपा भट्टाचार्य एवं ग्राम वासी सहित अन्य भक्तजन शामिल हुए । इस मंगलमय वातावरण में पूरे विश्व शांति भावना से भगवान श्रीकृष्ण की आराधना की गई 

Related Articles

Back to top button