Otherstates

भगवान श्रीकृष्ण के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर बाबा ने महिला गहने लुटा

हरिश साहू की रिपोर्ट

दुर्ग । जिले में एक ढोंगी बाबा ने दूध लेने गई महिला को भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन कराने के नाम पर उसके गहने ठग लिए और भाग गया है। पता चला है कि आरोपी ने उसे दर्शन कराने के बहाने झांसे में लिया और कहा कि 52 कदम आगे चलो और अपने पहने गहने मुझे दे दो। 
फिर जब महिला पीछे मुड़ी तो उसे खाली सड़क मिली, जिसके बाद उसे ये एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है।
पूरा मामला मोहननगर थाना क्षेत्र के संतराबाड़ी में तरूण टॉकीज के पास का है। जहां जयश्री चावड़ा (59) रविवार सुबह दूध लेने गई थी। इसी दौरान उसे वो बाबा मिल गया और कहने लगा कि जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के साक्षात दर्शन करा देगा। बाबा की इसी बात में महिला आ गई। 
फिर आरोपी ने महिला से कहा कि इसके लिए तुम्हें अपने पहने हुए गहने उतारकर देने होंगे। जयश्री ने उसे अपने गले में पहना हुआ सोने का हार, कान के टॉप्स दे दिए और 52 कदम चलने चली गई। वापस लौटी तब बाबा फरार हो गया था।

Related Articles

Back to top button