उत्कृष्ट कार्य पर जिला सूचना अधिकारी को हरदोई प्रेस क्लब ने सम्मानित किया

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले में प्रशासन व मीडिया के मध्य समन्वय स्थापित करने की अहम भूमिका निभाने वाले सूचना विभाग के जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार से आज हरदोई प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की।
उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी, सचिव वीरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष आकाश शुक्ला, महासचिव संजीव आनंद व कोषाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से उन्हें शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
मुलाकात के दौरान पत्रकारों की समस्याओं व उनके निस्तारण पर भी चर्चा हुई। पत्रकारों व प्रशासन के मध्य सामंजस्य बनाये रखते जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किये जाये जिससे जिले के नागरिक जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठा सकें।