Otherstates

ट्रामा सेंटर को चालू करवाने के लिए चौथे दिन भी आमरण अनशन जारी

अजय कुमार की रिपोर्ट

पटना- जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र बिक्रम  बाजार स्थित 20 वर्ष पूर्व बनी करोड़ों की लागत से ट्रामा सेंटर को चालू करवाने के लिए आमरण अनशन पर लगातार चौथे दिन बैठे सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सिंह द्वारा आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी है इनके समर्थन में विक्रम बाजार के व्यवसायियों ने विक्रम प्रखंड बाजार को बंद कर खुले रूप से इस आंदोलन का समर्थन किया है इस बीच कई छोटे-मोटे नेताओं का आना जाना लगा है रहा है लेकिन अब तक कोई भी सता पक्ष दल के जदयू हो या भाजपा की कोई भी नेता  स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव हो या स्थानीय कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरभ सिंह किसी ने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सिंह को सुध लेने की जहमत नहीं उठाई है। जिसके फलस्वरूप विक्रम बाजार के व्यवसाय में काफी आक्रोश व्याप्त है और इस अमरण अनशन पर बैठे दीपक कुमार सिंह के समर्थन पर लोगों की  समर्थन बढ़ती जा रही है लेकिन स्थानीय सांसद और विधायक की कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है l  सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह कहते हैं की  जब तक कोई भी राज्य  सरकार का बड़ा मंत्री, हो या बड़ा  पदाधिकारी नहीं  आता है तब तक हमारी अनशन जारी रहेगी और जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा बंद पड़े ट्रामा सेंटर को चालू करवाने के लिए तब तक हमारी आमरण अनशन जारी रहेगी इसके लिए हमारी जान ही क्यों न देनी पड़े 

Related Articles

Back to top button