समाज सेवक गजेंद्र प्रशांत हिमांशु के छोटे भाई लक्ष्मी नारायण पार्षद के चुनाव में उतरे

शेखर की रिपोर्ट
चास नगर निगम चुनाव में जहां मेयर का चुनाव सीधे होगा जबकि डिप्टी मेयर का चयन वार्ड पार्षद करेंगे आपको बताते जाएगी हाल ही में झारखंड सरकार की कैबिनेट ने नगरपालिका संशोधन अधिनियम को स्वीकृत प्रदान कर दी है इसके बाद चास नगर निगम में हलचल जोर शोर से होने लगा है बल्कि निर्वाचित वार्ड पार्षद की बीच से किसी एक का चयन वार्ड पार्षद ही करेंगे वार्ड परिषद का निर्वाचन होने के बाद इसके लिए अलग से तिथि निर्धारित कर चुनाव कराया जाए गा जहां डिप्टी मेयर के कई उम्मीदवार अपने अपने वार्डों में घूमकर प्रचार प्रसारण कर रहे थे तो ऐसे में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पुरानी व्यवस्था फिर से लागू होगी जो 2011 में प्रभावित थी आपको बताते जाएगी 2011 में भी वार्ड पार्षद ही डिप्टी मेयर को चुन के लाए थे ऐसे में अब 2021 में भी या खेल शुरू हो रहा है जहां बड़े-बड़े समाज सेवाक (मयंक सिंह, गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, अमर चौरसिया, रोशन चतुर्वेदी आदि )डिप्टी मेयर का सपना देख रहे थे वह सपना उनके लिए अधूरा ही रह गया। अब ऐसे में उनकी बौखलाहट साफ साफ नजर आ रही है अब डिप्टी मेयर करे तो क्या करें। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि डिप्टी मेयर के उम्मीदवार अब अपने परिजनों को पार्षद के लिए खड़ा करेंगे वहीं डिप्टी मेयर के उम्मीदवार गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने छोटे भाई लक्ष्मी नारायण को पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए खड़ा कर रहे हैं हालांकि पार्षद के चुनाव में काफी उम्मीदवार है और इसी पार्षद में से किसी एक को डिप्टी मेयर भी बनना है अब यह देखना है कि कौन सा पार्षद डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार घोषित होगा डिप्टी मेयर की इस खेल में पार्षद की अभी से खरीद बिक्री का खेल कहीं ना कहीं अंधेरे तौर पर शुरू हो गया है आपको बताते जाएगी 2011 में भी यह खरीद बिक्री का खेल जारी था और अब देखना है कि 2021 में भी डिप्टी मेयर की बोली कितने में लगेगी अब तो यह पार्षद ही जाने