Otherstates
मंजूलता टंडन का सांसद प्रतिनिधि बनने के पश्चात प्रथम गृह ग्राम पहुंचने पर हुआ का भव्य स्वागत

हरिश साहू की रिपोर्ट
पामगढ़ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती मंजूलता टंडन सांसद प्रतिनिधि बनने के पश्चात आज प्रथम गृह ग्राम बोरसी पहुंची जहां ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
ग्राम वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा यह हमारे लिए गौरांवित पल है जिसमें हमारे गांव की मंजूलता टंडन जो कि सदैव समाज सेवा में निरंतर आगे रहती है, उसे सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत जांजगीर चांपा बनाया गया है, हम बहुत खुश है और मंजूलता टंडन ऐसे ही ऊंचे प्रतिनिधित्व करे हम ग्रामवासी की मंगलकामना है ।
आपको बता दे मंजूलता टंडन दोपहर करीब 12 बजे अपने गृह ग्राम बोरसी पहुंची जहां ग्रामीणों का एक तरह का सैलाब उमड़ पड़ा सभी मंजूलता टंडन को देखकर बहुत खुश हुए और बधाईयां दिए,
ग्राम के महिलाओं द्वारा लगभग 53 स्थान, चौक, चौराहों में आरती उतारकर श्रीफल भेंट किया गया, साथ ही पुष्पगुच्छ से माला पहनाया ।
साथ ही उपस्थित लोगो ने डीजे की धुन में खूब थिरके व गुलाल लगाकर, पटाखा फोड़कर खुशी जाहिर की ।
कई लोगो ने रुपयों से गुच्छ माला पहनाया ।
इस मौके पर श्रीमती मंजूलता टंडन ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और साथ ही ग्राम के अनेकों धर्मस्थल पर पहुंचकर मत्था टेका और ग्रामवासी की खुशहाली की कामना की ।
साथ ही मंजूलता टंडन ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया ग्राम पंचायत बोरासी में सांसद निधि से अनेकों सुविधाजनक व जरूरत की निर्माण कार्य के लिए सांसद से बात करेगी ।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री धीरेन्द्र योगी, झूलन सरपंच जगेश्वर कश्यप, बोरसी के पूर्व सरपंच महावीर टंडन, परदेशी टंडन, पूनाराम टंडन, भनाराम टंडन, उपसरपंच भारद्वाज, मुनीराम टंडन, प्रताप, मोहन, ओंकार, संतरा बाई, मोना, दिलीप खूंटे, पुष्पा टंडन, परमिला, अंगीरा बाई, त्रिवेणी बाई, धनश्याम जोगी, रथराम जोगी एवम् सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।