Otherstates
मंजूलता टंडन बनी जिला पंचायत जांजगीर चांपा सांसद प्रतिनिधि

हरिश साहू की रिपोर्ट
पामगढ़ । भारतीय जनता पार्टी जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत चन्द्रा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री धनंजय सिंह ठाकुर, भाजपा जिला मंत्री धीरेन्द्र योगी, पामगढ़ मण्डल अध्यक्ष श्री चंद्रकांत तिवारी के आग्रह पर जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अजा मोर्चा श्रीमती मंजूलता टंडन को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम की धारा 29 के अनुसार स्थायी समिति – महिला एवम् बाल विकास विभाग जिला पंचायत जांजगीर चांपा हेतु सांसद प्रतिनिधि का दायित्व मिला है ।
पामगढ़ समेत समस्त जिले के पदाधिकारी और कार्यकरताओ ने फोन लगाकर एवम् समक्ष मिलकर बधाई दिया है ।
वहीं भाजपा के जिला मंत्री श्री धीरेन्द्र योगी को नगर पंचायत राहौद का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।
श्रीमती मंजूलता टंडन और श्री धीरेन्द्र योगी ने सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किए ।
साथ में भाजपा युवा मोर्चा पामगढ़ मण्डल अध्यक्ष सतीश पटेल, मनीराम टंडन उपस्थित रहे ।