Otherstates
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत डीडीसी ने किया पौधारोपण

शेखर की रिपोर्ट
भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बुधवार को कसमार प्रखंड के मंजुरा एवं गरी पंचायत में पौधरोपण का शुभारंभ किया गया। पौधरोपण की शुरुआत उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने पौधा लगाकर किया। उन्होंने लाभुक क्रमशः नीतू देवी एवं विमला देवी के जमीन पर आम का पौधा लगाया। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि इसी के साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। लाभुकों को कहा कि पौधरोपण के बाद अच्छी तरह से इसकी देखभाल करें, घेराबंदी कर पशुओं से इसकी रक्षा करें। ताकि आगे चलकर पौधा – वृक्ष में तब्दील हो सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, रोजगार सेवक, लाभुक, श्रमिक आदि उपस्थित थे ।