Otherstates

उप महापौर का चुनाव रद्द। पिछले बार की तरह इस बार भी पार्षद ही चुनेंगे उप महापौर

शेखर की रिपोर्ट

चास में नगर निगम का चुनाव चास मेयर महिला की घोषणा होते ही चास का माहौल दिन पर दिन चुनावी रंग लेते जा रहा है महापौर प्रत्याशी चास के सभी वार्डों में घूमना शुरू कर दि है जबकि अभी नगर निगम का चुनाव होने में काफी समय है फिर भी महापौर प्रत्याशी अभी से ही तैयारी करने में लगी है आपको बताते जाए। की जहां एक तरफ महापौर महिला प्रत्याशी का घोषणा हुआ है तो वहीं उप महापौर भी चास के हरेक वार्ड में घूम घूम कर प्रत्याशी को अपनी ओर खींच रहे हैं तो वहीं आज उप महापौर को लेकर रांची में आज झारखंड कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया  कि अब नगर निकायों के चुनाव अब दलगत आधार पर नहीं होंगे. झारखंड कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस फैसले के साथ ही डिप्टी मेयर का चुनाव के लिए अब आम जनता मतदान नहीं कर पायेगी. पार्षदों के बीच में से ही अब डिप्टी मेयर चुने जाएंगे. जैसे ही घोषणा हुआ कि डिप्टी मेयर के लिए चुनाव की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है. तो वहीं डिप्टी मेयर के चेहरे में उदासी छा गई आपको बताते जाए की डिप्टी मेयर की उम्मीदवार में बड़े-बड़े चेहरे सामने आए थे अब वैसे मैं पूरा दावेदार पार्षद पर हो गया है अब यह देखना है कि पार्षद किसको चुनकर डिप्टी मेयर के चेयर पर बैठेगी आपको बताते जाएगी 2018 के तहत की उपमहापौर का प्रत्याशी पार्षद के द्वारा ही चुनेंगे थे

Related Articles

Back to top button